गुडमार्निंग क्लब ने चीनी वस्तुओ के बहिष्कार का लिया संकल्प,जाबाज शहीदों को दी श्रद्धांजलि
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - पूरे देश मे चीन द्वारा एल ए सी पर धोके से की गई बर्बरता पूर्ण कार्यवाही को लेकर शुक्रवार को सुबह 7बजे कॉलेज ग्राउंड पर गुडमार्निंग क्लब के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चीनी सामानो के बहिष्कार करने का सामूहिक संकल्प लिया। तथा सीमा पर शहीद हुए जवानों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी और सचिव अखिलेश मुलेवा ने कहा कि भारत अब 1962 वाला देश नही है। आज विश्व शक्ति के रूप में भारत स्थापित हो चुका है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेभी इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही पर सटीक जवाब देने की बात की है ।सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर चीनी सामानो के बहिष्कार का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द्र शाह ने किया । इस अवसर पर क्लब के सदस्यो ने चीनी सामान का उपयोग न करने की शपथ ली क्लब के महेंद्र शर्मा अखिलेश मुलेवा महेश शाह नितिन जैन पर्वत राठौर रसूल लोहारी राम सिंह , रेम सिंह सीताराम डामोर श्री दयाराम पटेल,दयाराम जी पटेल , वीरेंद्र सिसोदिया नितिन जैन ,पर्वत राठौर श्री प्रकाश मिश्रा राजवीर चौहान, राम सिंह दिनेश बघेल मान सिंह बामनिया सुरेश आदि बड़ी संख्यामे क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।
Tags
jhabua