विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण | Vishv paryavaran divas pr jila nyayalay parisar main vriksharopan

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल  मुख्य अतिथ्य एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री दशरथ पाटीदार के विशेष अतिथ्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृ़क्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर न्यायाधीशगण, सचिव अधिवक्ता संघ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। वृ़क्षारोपण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। पर्यावरण संरक्षण हेतु लक्षित ‘‘सरोकार अभियान-जल से ही कल जीवन है, पुरातात्विक धरोहरों और जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रशासन के साथ पहल’’ कार्यक्रम की शुरूआत जिला न्यायालय स्थित बावडी की साफ-सफाई कराकर प्रारंभ की गई। जिला प्राधिकरण एवं प्रशासन के पारस्परिक सहयोग से प्रारंभ इस पहल से पर्यावरण एवं पुरातत्व दोनों का ही संरक्षण संभव हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post