20 साल से फरार इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1-6-2020 से दिनांक 30-6-2020 तक संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय आदेश अनुसार झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्शन में तथा थांदला एसडीओपी मनोहरसिंह जी गवली के निर्देश अनुसार संपत्ति संबंधी अपराधों के अंतर्गत विशेष अभियान के अंतर्गत एक 20 वर्षों से फरार वारंटी अपराधी को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला में पेश किया गया उक्त वारंटी अपराधी तान सिंह पिता पिता मेंगू भीम निवासी निवासी कालीगमा थाना मेघनगर पुलिस द्वारा वारंटी अपराधी को उसके घर से 5 जून को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अपराधी को प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला में पेश किया गया उक्त वारंटी अपराधी पर ₹2000 का इनाम झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में घोषित किया गया था।
संपत्ति संबंधी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना मेघनगर के थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान,हीरालाल मालीवाड़, हरि सिंह चुंडावत,महेश भामदरें, मुकेश वर्मा, शैलेंद्र रघुवंशी तथा अनिल जी का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
jhabua