प्रकृति को हम कुछ दे तो वह हमें सब कुछ दे देती है | Prakrati ko hum kuch de to vah hame sab kuch de deti hai

प्रकृति को हम कुछ दे तो वह हमें सब कुछ दे देती है

पेड़ लगाकर ही हम प्रकृति के संतुलन में अहम भूमिका निभा सकते है:डॉ योगेश पंडागरे

प्रकृति को हम कुछ दे तो वह हमें सब कुछ दे देती है

आमला (रोहित दुबे) - आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पालिका स्कूल प्रांगण में आज डॉ योगेश पंडागरे  ने पांच पौधे लगाए तथा साथ ही आमला थाना परिसर में भी विधायक  के हस्ते पौधे लगाए गए।इस अवसर पर विधायक जी ने सभी से इन पौधों की देखरेख कर पालने का आग्रह किया और कहा कि पेड़ लगाकर यदि हम उसकी देखरेख करेंगे तभी यह अभियान सफल होगा।अपने विचार रखते हुए विधायक  ने कहा कि प्रकृति को थोड़ा देकर हम बहुत कुछ पा सकते है।प्रत्येक व्यक्ति केवल एक पेड़ लगाकर उसे पालने का निश्चय करे तो सही मायने में हम प्रकृति का अंश मात्र ही कर्ज़ चुका पाएंगे।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला,संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,एच आर खाड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला,नवीन गुगनानी,मनीष मिसर,मनोज विश्वकर्मा,आराधना मालवीय,नरेंद्र गढेकर,हेमंत गुगनानी,अकरम खान,बसंत ओडुकले,कृष्णा भूमरकर,हितेंद्र सिंह राजपूत,मोहन देवड़े,दुर्गेश पाटिल,प्रकाश देशमुख,शिव गुजरे आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post