वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से हुई क्राइसेस कमेटी के बैठक मे सांसद चौहान ने रखें महत्वपूर्ण सुझाव | Virtual plateform ke madhyam se hui cruises committee ki bethak

वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से हुई क्राइसेस कमेटी के बैठक मे सांसद चौहान ने रखें महत्वपूर्ण सुझाव

वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से हुई क्राइसेस कमेटी के बैठक मे सांसद चौहान ने रखें महत्वपूर्ण सुझाव

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर द्वारा आज आयोजित वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से, आयोजित की गई क्राइसेस कमेटी की बैठक मे भाग लेते हुए खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कलेक्टर बुरहानपुर से कहा कि, अब समय आ गया है, बाजार पूरी तरह से खोल दिया जाय, ऑटो रिक्शा एवं अन्य परिवहन कि व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करना होगा। इसके साथ निजी डाक्टरों को उनके निजी चिकीत्सालय खोलने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह जिला कलेक्टर को किया। ओर निजी शिक्षा संस्थानो द्वारा केवल ट्युशन फीस के अलावा अन्य फीस जैसे बिल्डिंग फंड, फर्नीचर फंड आदि शिक्षा संस्थानो द्वारा ना लिया जाय इसका कड़ाई से पालन करने का पुरजोर आग्रह किया है। आज की बैठक मे सांसद द्वारा गत दिनों लगातार आंधी, तूफान एवं वर्षा से किसानों की केली फसलों को अधिक मात्रा मे नुकसान हुआ है,  उन सभी किसानों के खेती का सर्वे कर उन्हें राहत दी जावे।    इन सब बिन्दुओ के साथ जलगाव जिले के आवागमन को हत्तोसाहित किया जाय, कारण जलगाव मे बड़ी मात्रा मे कोरोना के प्रकरण आ रहे है। सभी सुझावो पर समय अनुसार नियम बनाकर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे बाजार खोलने,  ऑटो रिक्शा आदि के परिवहन,  निजी चिlकित्सालय खोलने के साथ नाईयो की दुकानें शुरू करने के लिए प्रशिक्षण के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सहमति जताई है। बैठक मे उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने 1 जुलाई से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पुरे प्रदेश मे कील कोरोना अभियान चलाया जा रहा है,  उसका जिले मे प्रभावी ढंग से चलाने को सभी ने सहमति दी। बैठक मे सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक ठाकर सुरेन्द्रसिह, पूर्व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, पावर लूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments