आशा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार पर शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कल श्याम में हुवे दुर्व्यवहार पर आज शहरी क्षेत्र की आशाओं द्वारा मिलकर एक आशा कार्यकर्ता से हुई बदतमीजी पर कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
मामला लालबाग क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुषमा बैरागी से हुए दुर्व्यवहार व धमकी देने को लेकर है।
सुषमा बैरागी ने बताया कि मैं मिल चाल वार्ड क्रमांक 44 में विगत 3 माह से कोविड-19 सर्वे का कार्य कर रही हूँ, किंतु वहाँ क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति सुभाष एवं उसके परिवार के लोगों ने मेरे साथ बदतमीजी की और देख लेने की धमकी दी, जिस वजह से मैं और मेरा परिवार भयभीत है।
मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारी व लालबाग थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन आज तक भी कोई कार्यवाही नही हुई।
जिस पर आज सभी आशा कार्यकर्ता मिलकर कलेक्टर के पास संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए इसके लिए आवेदन देकर आये।
Tags
burhanpur