विरांगणा महाराणी दुर्गावती मंडावी की शहादत एवं आदिवासी नेता स्व. भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की | Virangana maharani durgavati mandavi ki sahadat evam adivasi neta

विरांगणा महाराणी दुर्गावती मंडावी की शहादत एवं आदिवासी नेता स्व. भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

विरांगणा महाराणी दुर्गावती मंडावी की शहादत एवं आदिवासी नेता स्व. भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय रॉबिनहुड टंट्या मामा गाता स्थल चौराहे पर आदिवासी महानायिका विरांगणा महाराणी दुर्गावती मंडावी की 456 वीं शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग एवं पूर्व क्षेत्रीय सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की 5 वीं पुण्यतिथि पर अलीराजपुर आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सेवा जोहार अर्पित की गई। उनके दुवारा समाज हित में किये गये कार्य को आगे बढ़ाने एवं उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया,आदिवासी एकता परिषद महिला प्रोकोष्ठ की जिला सचिव सरस्वती तोमर एवं जयस नारी शक्ति जिला अध्यक्ष मनीषा बागोले ने विरांगना महाराणी दुर्गावति के जीवन संघर्ष, गोंडवाना राज्य के सफल संचालन,महिलाओं की भागीदारी एवं जीवन परिचय से सभी अवगत कराया गया। समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक भीमसिंह मसानिया ने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया ने अनुसुचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रहते हुये आदिवासीयो के जल,जंगल,जमीन के हक एवं अधिकारो के लिए हमेशा समाजहित के लिये संघर्ष करते रहे,आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से आदिवासियों को संगठित करने का पुरजोर संघर्ष किया, जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत एवं जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों के  हक्क और अधिकार दिलवाने के लिए पैसा कानून,5वीं एवं 6टी अनुसूची लागू करवाने तथा मप्र में आदिवासी मुख्यमंत्री,बनाने की मांग उठाने वाले पहले योद्धा थे,इतना ही नहीं उन्होंने अपने नेतृत्व में बहुत ही बड़े बड़े सम्मेलन , रैलियां एवं निर्णायक आंदोलन किये थे।जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें खामियाजा भी भूकतना पता था,ओर उन्हें अपनी पार्टी बदलना पड़ी थी।वर्तमान सरकारों से मांग है कि भूरिया जी की आदिवासियों के हित की लड़ाई एवं उनके अधूरे सपने को पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।कार्यक्रम को अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, नितेश अलावा, आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर आकास के देवीसिंह मण्डलोई, केशरसिंह चौहान, आदिवासी समाज महिला मंडल की शीला ओहरिया, गुलाबी तोमर, फूलबाई रावत, श्रीमति सोनू मण्डलोई, बसंती चौहान ,जय आदिवासी युवा शक्ति के दिनेश रावत, श्वेता तोमर, दिशा ओहरिया,आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश तोमर, दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए आदिवासी समाज सगाजनों ने अपने अपने घरों में ही विरांगणा महाराणी दुर्गावति के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दुवारा बताये गये मार्ग पर चल कर समाजहित के कार्य करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments