भाजपा के दबंगाई विधायक के खिलाफ महिला पहुँची एसपी से न्याय की गुहार लगाने
सुनवाई नही होने पर परिवार ने दी आत्महत्या करने की धमकी
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिले के महिदपुर विधानसभा के भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। झारड़ा गांव में रहने वाला जैन परिवार अपने ही क्षेत्र के भाजपा विधायक से परेशान हो गया है। जैन परिवार की महिला दीपा पति राकेश जैन बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम एसपी से मिलने पहुंची यहां दीपा जैन ने एसपी से गुहार लगाई कि भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान से उनको जान का खतरा है । आरोप लगाते हुए दीपा जैन ने कहा कि विधायक ने मेरे पति के खिलाफ आधा दर्जन झूठे प्रकरण दर्ज करा दिए हैं। विधायक का कहना है कि मुझे 38 लाख रुपए दो वरना तुम्हे मरवा दूँगा। विधायक ने अपने समर्थकों से दीपा के पति राकेश जैन और उसके परिजनों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी, हरिजन एक्ट व अन्य कई आरोपो में प्रकरण दर्ज करवा रखे है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से मिलने पहुंची पीड़िता दीपा जैन का कहना है कि यदि हमारी सुनवाई नहीं होगी तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा जिसकी जिम्मेदारी महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान की होगी ।
Tags
ujjen