विधायक विनय सक्सेना ने छोड़ा सरकारी बंगला | Vidhayak vinay saxena ne chhoda sarkari bangla

विधायक विनय सक्सेना ने छोड़ा सरकारी बंगला 

73 दिनों बाद आई गोंडवाना यात्रियों ने ली राहत की सांस 

10 मामलों के बाद भी आर पी एस एफ के  कुंवार टीन जवानों की निगरानी में ढिलाई 

विधायक विनय सक्सेना ने छोड़ा सरकारी बंगला

जबलपुर (संतोष जैन) - उत्तर विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना ने राइट टाउन चंचला वाई कॉलेज के समीप स्थित शासकीय आवास बुधवार को अधिकारिक तौर पर छोड़ दिया श्री सक्सेना के अनुसार उन्हें ना ही  किसी अन्य विभाग की तरफ से किसी तरह का नोटिस नहीं मिला था उन्हें अपनी  स्वेच्छा से कार्यालय खाली किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों के सरकारी आवास व कार्यालय खाली कराने की ओछी राजनीति की जा रही है 

लाख डाउन की वजह से 72 दिनों के बाद आखिरकार बुधवार को दिल्ली से पहली ट्रेन के रूप में गोंडवाना एक्सप्रेस जब मुख्य रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी तो महीनों से दिल्ली में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली 

10 मामलों के बाद भी आर पी  एस एफ के  जवानों की निगरानी में ढिलाई 

पिछले दिनों चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ड्यूटी करने वाला रेलवे प्रोटक्शन स्पेशल फोर्स का कांस्टेबल 24 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था वह कटनी से 16 मई को लौटकर स्टेशन स्थित बैरक में ठहरा था 22 मई को खांसी बुखार होने पर रेलवे हॉस्पिटल में हुई जांच में  वह  पाजी युटुब मिला इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने उस बैरक के सभी जवानों को  करेंट इन किए जाने की जानकारी दी जिनमें से अब तक नौ और जवान पॉजिटिव आ चुके हैं बैरक के बाकी इन जवानों को विभिन्न रेल भवनों में  Quarantine किया गया है वहां उनकी निगरानी नहीं होने के कारण वे न सिर्फ रेलवे क्षेत्र में आवागमन कर रहे हैं बल्कि ऐसे सार्वजनिक व्यापारिक क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां लोगों की भीड़ होती है

Post a Comment

Previous Post Next Post