दलालों ने मचाया हंगामा आरटीओ की पत्नी से धक्का-मुक्की | Dalalo ne machaya hungama rto ki patni se dhakka mukki

दलालों ने मचाया हंगामा आरटीओ की पत्नी से धक्का-मुक्की

फ्री में मिला चावल और  बेच  दिया घर घर जाकर बीपीएल कार्ड धारियों ने प्रधानमंत्री  कल्याण योजना का ऐसा उठाया लाभ 


जबलपुर (संतोष जैन) - मारो ताल थाना क्षेत्र स्थित परिवहन कार्यालय में दोपहर को दो दलालों ने जमकर हंगामा मचाते हुए आरटीओ की पत्नी से धक्का-मुक्की व अभद्रता की घटना को लेकर अफरा-तफरी मचने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों दलाल भाग चुके थे इस मामले को  लेकर आरटीओ की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया  आरटीओ की पत्नी रेखा पाल ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वे परिवहन कार्यालय में कार्यरत है दोपहर को अपने काउंटर पर बैठी  शासकीय कार्य का कार्य कर रही थी उसी दौरान दो युवक जोकि करीब  एक वर्ष से किसी न किसी कारण से आते रहे हैं   ने पूछा आरटीओ  कहां है उन्होंने कहा कि वे ऊपर बैठते हैं इसके बाद दोनों  अभद्रता करने लगे महिला कर्मी जब काउंटर से बाहर  निकली तो दोनों ने धक्कामुक्की भी की इस बीच आरटीओ अन्य कर्मी वहां पहुंच गए और दोनों युवकों को आरटीओ कक्ष में ले जाकर बातचीत शुरू की गई लेकिन वहां पर भी गलत भाषा शैली का इस्तेमाल  किया उनकी हरकतों का विरोध करते हुए थाने में शिकायत दी पुलिस के अनुसार शिकायत पहुंचाने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया

 फ्री में मिला चावल  और बेच दिया घर घर जाकर बीपीएल कार्ड धारियों ने  प्रधानमंत्री कल्याण योजना का ऐसे उठाया लाभ

 कॉमेडी 19 के दौरान गरीबों को किसी तरह दिक्कत ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत पूरे देश में निशुल्क चावल का वितरण किया गया गरीबों ने उक्त  चावल को बाजारों के साथ ही घर-घर जाकर बेच दिया यह खुलासा उस वक्त हुआ जब परिवार के सदस्यों के बीच विवाद होना शुरू हो गया कि हमारे हिस्से का चावल क्यों बेच दिया या चावल बाजार के अलावा घरों पापड़ का लघु उद्योग संचालित करने वालों ने खरीदा  चावल बेचकर मुनाफा कमाने वाले परिवारों की संख्या 1 दो में नहीं बल्कि सैकड़ों में है

 पांच 5 किलो प्रति व्यक्ति मिला था चावल 

एक एक परिवार को मिला था 30 किलो 

15 से ₹17 किलो में दिया पापड फ्रेम्स बनाने वालों ने खरीदा

Post a Comment

Previous Post Next Post