कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष विभाग दिन रात मुस्तैद
जबलपुर (संतोष जैन) - आयुष विभाग लगातार कोरोना काल के संक्रमण के बचाव के लिए मध्य प्रदेश के अधिकारी एनके अग्रवाल डॉक्टर पी सी शर्मा राजीव मिश्रा व समस्त संभागीय अधिकारी समस्त जिलों के आयुष अधिकारी समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात आयुष विभाग की ओर से लोगों में आयुष दवा के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लगे हुए हैं
आयुर्वेद औषधि आरोग्य कसायम ये 7 हर्बस से बना विशेष कषाय है जिसे 10 दिन सुबह शाम दिया जा रहा है,इसमे
1.टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया(गिलोय)
2.जिंजिबर ऑफिसिनेल(शौठ)
3.फायलेन्थस निरूरी(भूम्यालकी)
4.पाइपर लॉंगम(पीपल)
5.पाइपर निग्रम(कालीमिर्च)
6.ग़लाईसिराइजा गलेब्रा(मुलेठी)
7.टर्मिनेलिया चेबुला(हरड़) हैं
ये सभी हर्ब्स इम्युनिटी बूस्टर,स्ट्रेस रिलीफ,एन्टी अस्थमा,एन्टी बैक्टिरियल,रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर, कार्डिओटोनिक,
श्वासनली की सूजन पर काम करने वाले हैं। आरोग्य कषायम 20
के बेहतर परिणाम अन्य जिलों में प्राप्त हुए हैं प्रदेश के कोरोना संक्रमण प्रभावित जिलों में 1262 मरीजों को आरोग्य कषाय दिया जा रहा है यह प्रक्रिया निरंतर जारी है नर
आयुष विभाग द्वारा कोविड केअर सेंटर्स के लिए दिनचर्या चार्ट भी मरीजो को दिया है ताकि सकारात्मक सोच वा योग के द्वारा जल्दी स्वास्थ्य हो सके,,सफाई के प्रति जागरूक रहे,और कोरोना के संक्रमण से शारीरिक व मानसिक रूप से बाहर आ सकें
आरोग्य कसायम से कोरोना मरीजों को लाभ सचिव आयुष श्री एमके अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में current time सेंटर में रहने वाले 4000 लोगों को तथा को रोना के 532 मरीजों को आरोग्य कसा यम आयुर्वेदिक औषधि दी गई जिससे काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं इन मरीजों में से 504 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं प्रदेश में सात आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निरंतर शोध कर रही है कि को रोना के विरुद्ध कौन सी आयुर्वेद की दवाएं अत्यंत उपयोगी हैं इस संबंध में एक शोध पत्र भी तैयार किया गया है
Tags
jabalpur


