थांदला रोड में अधूरे रोड को बनाने के लिए शुरू किया काम
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - पिछले वर्ष बारिश के पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत थांदला रोड सजेली रोड तक 1100 मीटर के नौगांवा एप्रोच रोड का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन सिर्फ 900 मीटर तक ही डामर रोड बनाया गया अब 1 वर्ष बाद फिर बारिश से पहले अधूरे पड़े रोड का निर्माण शुरू
आज भी दिन भर रोड का काम लगातार चलता रहा और देर शाम तक रोड का काम चालू रहा यह पूरा सीमेंट कंकरीट रोड बन रहा है ठेकेदार नायक ने बताया की 100 मीटर का रोड बनना शेष रह गया था जो पैनल कंक्रीट रोड है
Tags
jhabua

