झाबुआ रतलाम सांसद डामोर ने बताईं मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां | Jhabua ratlam sansad damor ne batai modi sarkar ke ek varsh

झाबुआ रतलाम सांसद डामोर ने बताईं मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया देशवासियों का सपना:-सांसद डामोर

झाबुआ रतलाम सांसद डामोर ने बताईं मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इस देश का नेतृत्व संभाला वही देश की जनता ने तो मोदीजी को भारत का नेता बनाया था । दूसरे देशों के नेता और आमजन भी मोदी को विश्व का नेता मान चुके है,प्रधानमंत्री मोदी जब भी देश के बाहर जाते हैं,उनका सम्मान होता है,वे दुनिया के प्रमुख पांच नेता में से एक है,हमें आज यह कहते हुए बड़ा गर्व होता है कि आजादी के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है,वही भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्म निर्भर शब्द के चलते भारत का प्रत्येक आमजन आत्म निर्भर को आत्मसाथ करते हुए मोदी जी के विचारों का समर्थन करते हुए राष्ट्र हित मे सोचेगा, उक्त बात भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के शुरुवात में कही।

सांसद डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिये गये,उनमें देशहित सर्वोपरि रहा,देश की आजादी के बाद से ही कश्मीर में लागू की गई धारा 370 को हटाने के लिये उस समय के जनसंघ के नेताओं ने कश्मीर की जेलों को भर दिया था। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इसी मुद्दे पर  पहला बलिदान दिया। भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है। देश के लोगों को लगता था कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटना बहुत मुश्किल है,लेकिन मोदीजी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह की चाणक्य नीति से एक ही दिन में यह धारा कश्मीर से हट गई। सांसद डामोर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष कई उपलब्धियों से भरा पड़ा है। इस दौरान कई साहसिक व क्रांतिकारी निर्णय लिये गये,दूसरी बार मोदी सरकार के सत्ता में आते ही जम्मू- कश्मीर से धारा 370 धाराशायी हो गई,मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली। देश के लोगों का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।केंद्र सरकार ने वो समस्त दस्तावेज न्यायालय को उपलब्ध कराए,जिनके सत्यापन के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया,पत्रकार वार्ता के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भूरिया भी उपस्थित थे,उक्त जानकारी आयोजन समिति के अजय पोरवाल,राजेन्द्र सोनी,जीतू सेन द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post