बुरहानपुर को आर्थिक रूप से पुनः पटरी पर लाने हेतु सांसद ने लिखे कलेक्टर को पत्र | Burhanpur ko arthik roop se punah patri pr lane hetu sansad

बुरहानपुर को आर्थिक रूप से पुनः पटरी पर लाने हेतु सांसद ने लिखे कलेक्टर को पत्र 

बुरहानपुर को आर्थिक रूप से पुनः पटरी पर लाने हेतु सांसद ने लिखे कलेक्टर को पत्र

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह को पत्र लिख कर कहा कि, अब समय आ गया है, हमें उन गरीब सब्जी/फलफ्रूट विक्रेता, हाथ ठेला चलाने वाले, सड़क किनारे बैठ कर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों की दुकानों को प्राथमिकता से प्रारम्भ करने का मे आपसे अनुरोध करता हु, जिससे वे अपने परिवार का पेट पाल सके, साथ ही किसानों को वर्षाकाल मे कृषि सम्बंधित कार्यो के लिए ट्रेक्टर पार्ट्स, मोटर वाइंडिंग, कृषि उपकरणों की मरम्मत कराने, कृषि उर्वरको की दुकाने आदि। इसके साथ ही सांसद ने इस समय छात्र/छात्राओं का ध्यान रखते हुए पुस्तकालय एवं स्टेशनरी की दुकाने खोलने बाबद, तथा रेल सेवाएं प्रारम्भ होने एवं ऑटो, टेम्पो आदि बंद होने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। उनकी परेशानी को दूर करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। अतः ऑटो सेवाएं नियमानुसार चलाने का अनुरोध किया है। इन सभी पत्रों मे सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने विशेष रूप से लिखा है, कि यह सारी व्यवस्थाये शुरू करने के लिए शासन/प्रशासन की गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर दुकानदार के साथ ग्राहकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन करना अनिवार्य है।


Post a Comment

Previous Post Next Post