थाना चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी पर दी दबिश, मौके पर मिले 12 ड्रम और शराब बनाने की भट्टी
उज्जैन (रोशन पंकज) - अनलॉक में जहां एक और अपराध बढ़ रहे हैं तो वहीं पुलिस की सजगता से अपराधों पर अंकुश भी लग रहा है । गुरुवार दोपहर को थाना चिमनगंज मंडी का पुलिस बल थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपियों की तलाश में सर्चिंग कर रहा था। सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । यहां शंकरपुर क्षेत्र में श्री नवकार पार्क कॉलोनी के पीछे भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही थी । जब पुलिस मोके पर पहुंची तो भट्टी पर शराब उबल रही थी, साथ ही करीब 8 ड्रमों में शराब बनाने की सामग्री रखी हुई थी और 4 ड्रम खाली रखे थे। हालांकि मौके पर कोई मौजूद नही था। बताया जा रहा है कि पुलिस को आता देख शराब बनाने वाले भाग निकले। पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ कर शराब बनाने में शामिल आधा दर्जन महिलाओं को थाने भिजवाया। यहां दबिश देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर आरसी सोलंकी, आरक्षक श्यामवरण, शैलेष, अनिल, चंदन सिंह, महिला आरक्षक प्रभा और पूजा मौजूद रहे।
Tags
ujjen


