जबलपुर शहर और गांव में खुली शराब दुकानें आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों का संचालन शुरू | Jabalpur shahar or ganv main khuli sharab dukane abkari vibhag

जबलपुर शहर और गांव में खुली शराब दुकानें आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों का संचालन शुरू

4 साल पहले बना अपराध थाना फिर भी दर्ज नहीं होती f.i.r.

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा को राहत बरकरार 

एक ही आईडी से बुक करा लिया एक लाख से अधिक के e-ticket  दलाल गिरफ्तार 

जबलपुर शहर और गांव में खुली शराब दुकानें आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों का संचालन शुरू

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर शहर और गांव में खुली शराब दुकाने आबकारी विभाग ने शराब दुकानों का संचालन अपने हाथ में लिया दुकान खोलते ही लोगों की उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई  धज्जियां राजस्व के लालच में प्रशासन द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ जिले में लंबे अर्से बाद आबकारी विभाग ने शराब दुकानों का संचालन शुरू कर दिया है मंगलवार दोपहर बाद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 66 अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान खोली गई पहले ही दिन लाखों रुपए की बिक्री हुई ठेकेदार के शराब दुकान चलाने से इंकार किए जाने के बाद आबकारी विभाग ने इन दुकानों को खोल दिया जिले में 143 शराब की दुकानें हैं इन दुकानों का लगभग 600 करोड़ रुपए में  ठेका हुआ था लेकिन नई आबकारी नीति पसंद नहीं आने के कारण ठेकेदारों ने इन्हें चलाने से इनकार कर दिया दुकान खुलते ही भारी हुजूम दुकान के सामने लग गया लोगों की लंबी लंबी लाइन  देखी गई आबकारी ने भी ज्यादा रेट पर  दारू बेची  वही ठेकेदारों के लड़कों को काम पर लगाया अपनी मनमर्जी से दारू की हुई जोरदार बिक्री प्रशासन के दोनों हाथ घी में कहीं-कहीं तो मारपीट की नौबत भी आई


 4 साल पहले बना अपराध थाना फिर भी दर्ज नहीं होती f.i.r. 


गंभीर अपराधों की विवेचना के लिए किया गया है  गठन अमला भी तैनात गंभीर अपराधों की वैज्ञानिक तरीके से विवेचना करने के उद्देश्य से 4 साल पहले गठित अपराध शाखा कागजों तक सिमट कर रह गई है यहां 75 स्वीकृत बल की तुलना में वर्तमान में अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है गंभीर और साइबर अपराधों की विवेचना और खुलासे में क्राइम ब्रांच का रिकॉर्ड खराब है डकैती कटुआ हत्याकांड त्रिपुर सुंदरी मंदिर में चोरी पाटन  में एटीएम ब्लास्ट सहित कई अंधे कत्ल के मामले अभी तक अनसुलझे हैं उधर इंदौर भोपाल सहित अन्य जिलों में क्राइम ब्रांच गंभीर अपराधों की विवेचना कर खुलासे में जुटी है 2 दर्जन से अधिक वारदातें अनसुलझी एसपी कार्यालय में बन रहा था भवन 


राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा को राहत बरकरार 


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर शोभा ओझा की जगह फिलहाल नई नियुक्ति नहीं करने का निर्देश बरकरार रखा जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की सिंगल बेंच ने सरकार के जवाब पर याचिकाकर्ता को जवाब देने के लिए 2 सप्ताह का समय दे दिया मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने एक याचिका दायर करते हुए भाजपा सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति को निरस्त किए जाने के फैसले को कटघरे में रखा था


 एक ही आईडी से बुक करा लिया एक लाख से अधिक की टिकट दलाल गिरफ्तार


 लॉक डाउन ओपन होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं आरपीएफ ने मंगलवार को गलगला स्थित एक दुकान पर छापा मारकर ₹100000 से अधिक के ई टिकट   पकड़े  आरपीएफ ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है आरपीएफ ने बताया कि आई आर सी टी सी से जानकारी मिली कि गलगला स्थित चौक से ऑनलाइन सर्विस से एक ही आईडी से दर्जनों टिकट बुक किए जा रहे हैं सूचना पर आरपीएफ टीम ने वहां छापा मारा तो दुकान संचालक नरसी नगर रांची निवासी सतीश चौकसे  भागने लगा कंप्यूटर की जांच में पता चला कि एक ही आईडी से 45  टिकट बुक किए गए थे उनमें से एक  लाइव था जिसकी कीमत 965 थी अन्य टिकट की कीमत ₹103490 थी को गिरफ्तार कर कंप्यूटर सीपीयू और आईडी पासवर्ड जप्त  किए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post