केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर गांव और नगर में बांटे मास्क और सैनिटाइजर
महिलाओं ने बनाए एक लाख मास्क
पांच लाख ब कार के लिए करते थे प्रताड़ित
जबलपुर (संतोष जैन) - प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान ने केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आईटीआई धनवंतरी नगर राजीव गांधी नगर मारो ताल नई बस्ती भेड़ाघाट चौराहा कि गांव और नगर में जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया इस दौरान सुदीप श्रीवास्तव अन्नपूर्णा श्रीवास्तव संतोष जैन अंकित श्रीवास्तव सुषमा जयसवाल मीना मल्होत्रा आदि उपस्थित थे
महिलाओं ने बनाए एक लाख मास्क
जीवन शक्ति अभियान से जुड़ी महिला कोरो ना संक्रमण से बचाव के लिए 1 लाख मास्क तैयार किए हैं विधायक अशोक रोहाणी ने महिलाओं को मास्क बनाने के लिए कपड़ा प्रदान किया था महिलाओं ने मास्क विधायक अशोक रोहाणी को प्रदान किए जिन्होंने नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार को उपलब्ध कराया महिलाओं को उनका पारिश्रमिक निगम की ओर से शासन के नियमों के तहत प्रदान किया जाएगा
5 लाख व कार के लिए करते थे प्रताड़ित
कम दहेज मिलने का ताना देने 5लाख और कार के लिए महिला को प्रताड़ित करने वाले पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ गौरी घाट पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस के अनुसार पोली पाथर निवासी अंकिता लखेरा की शादी 2017 में भोपाल निवासी राहुल से हुई थी शादी के बाद से ही पति सास ससुर जेठ जेठानी उन पर मायके से ₹5 लाख और कार लाने का दबाव डालकर प्रताड़ित करने लगे अंकिता के मना करने पर मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे मारपीट कर घर से भगा दिया तब से महिला पिता के साथ रह रही है
Tags
jabalpur
