तहसीलदार ने थांदला तहसील परिसर में किया पौधारोपण | Tehsildar ne thandla tehsil parisar main kiya podha ropan

तहसीलदार ने थांदला तहसील परिसर में किया पौधारोपण

तहसीलदार ने थांदला तहसील परिसर में किया पौधारोपण

थांदला। (कादर शेख) - तहसील परिसर में स्थानीय तहसीलदार ललिता गड़रिया ने अपने सहयोगी स्टॉफ के साथ मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हुए तहसीलदार ललित गडरिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने हमें बड़ा सबक दिया है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ जंगलों की अंधाधुंध कटाई से धरती का संतुलन बिगड़ सकता है यही कारण है कि आज का दिन शासन प्रशासन ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शीतल बयार व छाया चाहिए लेकिन यह उसे तभी मिल सकती है जब वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा रोपकर उसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें। आनेवाली पीढ़ी का हवाला देते हुए कहा कि यदि हमने आज पर्यावरण के प्रति उदासीनता दिखलाई तो हम आने वाली पीढ़ी अपने बच्चोँ के लिये निश्चित जहर भरी सांसे छोड़ जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post