बुरहानपुर जिले की 167 ग्राम पंचायतों को 14 करोड़ 31 लाख की द्वितीय किश्त जारी | Burhanpur jile ki 167 gram panchayto ko 14 crore 31 lakh

बुरहानपुर जिले की 167 ग्राम पंचायतों को 14 करोड़ 31 लाख की द्वितीय किश्त जारी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले की 167 ग्राम पंचायतों को 14वें वित्तीय आयोग अंतर्गत द्वितीय किश्त 2019-20 की 14 करोड़ 31 लाख 8 हजार 179 रूपए जारी किए गए है।

उपरोक्त स्वीकृति पर मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जनपद पंचायत की 77 एवं खकनार जनपद पंचायत की 90 ग्राम पंचायतों को यह राशि जारी की गई है। इस राशि से ग्रामों में विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post