मलेरिया रथ से जागरूकता लाएगा स्वास्थ्य विभाग - जिलें में कोरोना नेगेटिव में इस अभियान का अहम योगदान
थांदला। (कादर शेख) - प्रतिवर्षानुसार जून माह में मलेरिया रोकथाम हेतु मलेरिया जागरूकता माह मनाया जाता है। जिलें के स्वास्थ्य विभाग की अहम भागीदारी के कारण ही यह अभियान हमेशा से सफल रहा है व वर्तमान समय मे कोरोना नेगेटिव होकर जिला ग्रीन झोन में है तो उसके लिये भी कही न कही मलेरिया जागरूकता अभियान का अहम रोल रहा है। थांदला विकासखण्ड में वर्तमान महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लक्ष्य में रखकर इसी के साथ मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये मलेरिया रथ का शुभारंभ बीएमओ डॉ. अनिल राठौर, शिशु रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ. कमलेश परस्ते द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मलेरिया विभाग के हिम्मतसिंह परमार, निशा सोलंकी, जॉन खराड़ी, कालूसिंह परमार आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
*कोरोना जांच की सभी रिपोर्ट आई नेगेटिव*
विगत दिनों थांदला विकास खण्ड के 106 सेम्पल लिये गए थे जिनमें से 43 रिपोर्ट पूर्व में आ गई थी शेष 63 रिपोर्ट का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था वह भी नेगेटिव आई है। थांदला बीएमओ अनिल राठौर स्वयं ने भी अपना कोरोना टेस्ट दिया था उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नगर के लिये यह राहत भरी खबर है। विगत 3 दिनों में महज 3 टेस्ट और किये गए है जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
Tags
jhabua