टांडा घाट में असंतुलित होकर ट्रक टकराया
टांडा (यश राठौड़) - आज सुबह 11:00 बजे के करीब ग्राम टांडा एवं राजगढ़ के बीच में स्थित तारा घाटी के अंधे मोड़ में कोटा स्टोन फर्श से भरे ओवरलोड ट्रक जिसका ट्रक क्रमांक RJ03GA4444 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 8 मजदूर को चोट आई जिन्हें जेसीबी व क्रेन एवं गैस कटर की सहायता से बाहर निकाला गया इस पूरे दुर्घटना क्रम में रमेश पिता हीरालाल उम्र 40 वर्ष निवासी रिंगनोद को गंभीर चोट आई बाकी सात लोग कैलाश मडिया उम्र 28 वर्ष पेटलावद गिरधारी जत्रा उम्र 45 वर्ष रिंगनोद अर्जुन गिरधारी उम्र 25 वर्ष निवासी रिंगनोद राधेश्याम गोवा उम्र 40 वर्ष निवासी रिंगनोद बद्रीलाल धूम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रिंगनोद अनिल सोमला उम्र 35 वर्ष निवासी पेटलावद एवं गिरधारी पिता भीमा उम्र 50 वर्ष निवासी रिंगनोद को मामूली चोटें आई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद टांडा में प्राथमिक उपचार पश्चात सरदारपुर रेफर किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा मेडिकल ऑफिसर हरेंद्र प्रताप तोमर के द्वारा इनके स्वस्थ होने की पुष्टि हुई।
0 Comments