स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया व स्क्रीनिंग की गई | Swashtya vibhag ki team dvara surve kiya gaya

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया व स्क्रीनिंग की गई


तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 20-06-2020 को ग्राम तिरला एवम प्रेमनगर के सभी वार्ड तथा मोहल्लों में सर्दी खाँसी और बुखार के मरीजों के लिए मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार एवम बी एम ओ डॉ. अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सभी एएनएम और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर प्रशिक्षणाथियो द्वारा घर- घर जाकर सर्वे किया।

उक्त सर्वे में कुल  990  घरों का सर्वे किया गया, जिनमे 5050 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई स्क्रीनिंग किये गए लोगो मे से  18 संभावित मरीज खोजे गए।। संभावित मरीजो एवम अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट के सेम्पल लिए गए ।

सर्वे में बी पी एम अमरसिंह देवल, सी एच ओ - कु पायल चौहान, एल एच व्ही श्रीमती रत्नप्रभा सिरसाठ, ए एन एम - रेणु चौहान , रीना ठाकुर , पुष्पा बघेल, अनिता अजनेर, राधा परमार , श्रवण सिंह मकवाना उपस्थित थे ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला पर फीवर क्लीनिक की स्थापना भी की गई है, जिसमें सर्दी खाँसी बुखार के मरीजो की विशेष जांच कर पंजीयन किया जाता है।।

उक्त जानकारी लक्ष्मण शिवले द्वारा दी गई।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News