स्ट्रीट लाईट के बंद रहने से फतेह क्लब मेदान मे पसरा अंधेरा | Street light ke band rehne se fateh club maidan main pasra andhera

स्ट्रीट लाईट के बंद रहने से फतेह क्लब मेदान मे पसरा अंधेरा

चहल-कदमी करने वालो ने पर्याप्त रोशनी की मांग की

स्ट्रीट लाईट के बंद रहने से फतेह क्लब मेदान मे पसरा अंधेरा

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानिय फतेह क्लब मेदान इन दिनो सुर्खियो मे बना हुआ है। स्ट्रीट लाईट बंद होने से क्लब मेदान मे रात्री को अंधेरा पसरा पडा रहता है। फलस्वरुप चहल-कदमी करने वाले नागरिको के मन मे जानवरो की दहशत होकर भय है। इस कारण देर शाम एवं रात्री को वाकिंग करने वालो मे भी कमी आ रही है। चहल-कदमी करने वाले नागरिको ने नपा प्रशासन से क्लब मेदान पर बंद पडी स्ट्रीट लाईट को शिघ्र चालु कर राहत प्रदान करने की मांग की है। उल्लैखनिय हे कि रियासत कालीन फतेह क्लब मेदान नगर का एकमात्र है मेदान हे जहां पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां संचालित होती है। साथ ही इस मेदान पर नगरवासी अलसुबह ओर शाम व देर रात्री को वाकिंग करने के लिए बडी संख्या मे आते है। क्लब मेदान की दो-तीन स्ट्रीट लाईटे चालु हे तो बाकि की लाईटे कई दिनो से बंद पडी हुई है। जिससे मेदान पर अंधेरा ही अंधेरा पसरा पडा रहता है। बारिश के दौर मे वाकिंग करने वाले लोगो मे जानवरो का डर बना हुआ है। अंधेरे के चलते कुछ लोगो ने देर रात्री को वाकिंग करना ही बंद कर दिया है। उल्लैखनिय हे कि नपा प्रशासन द्धारा बारिश के पुर्व क्लब मेदान की साफ-सफाई ओर पेडो की टहनियां की छटाई ओर स्ट्रीट लाईट सुधारने का काम करती थी। परंतु इस बार ना तो पेडो की छटाई हुई हे ना ही बंद पडी स्ट्रीट लाईट को सुधारने का काम किया गया है। बहरहाल चहल-कदमी करने वाले नागरिको ने नपा प्रशासन से क्लब मेदान पर बंद पडी स्ट्रीट लाईट सुधार की मांग की है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News