शहीद जवानों को रेलवे पेंशनरों ने दी श्रधांजलि
आमला (रोहित दुबे) - गलवान घाटी में भारतीय सेना के सभी हुतात्मा सैनिकों को अश्रुपूरित नमन कर  श्रद्धांजलि दी गई ।जिसमें आज  रेलवे पेन्सनर असोसिएशन , एवं  बैंक कर्मचारी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।रेलवे पेंशनर असोसियन के अध्यक्ष रामप्रसाद पवार ने इस मौके पर कहा कि एल ए सी में शहीद हुए सेनिको पर हमें गर्व है उनकी शहादत हम कभी नही भूलेंगे ।ईश्वर उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे  ।गौरतलब होगा कि शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रेलवे पेंशन  असोसियन द्वारा शोसल डिस्टेंटिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया ।तथा कार्यक्रम में सभी लोगो को सेनेट्राइज भी किया । इस कार्यक्रम में  प्रकाशडाफ्ने ,रामप्रसाद   पवार ,पुरुषोत्तम ठाकुर,  चंदु पाटिल, सुखलाल  मौर्य ,श्रीराम  गठिया,गुलाब झडवड़े ,भाजपा     प्रभारी आमला   नरेंद्र   गडेकर सहित शहर के गणमान्य नागरिक व व्यापारीगण शामिल हुए ।
Tags
dhar-nimad

