सूदखोर से परेशान व्यापारी ने खाया जहर
नाबालिग से निकाह बंधक बनाकर करता रहा बलात्कार
बिल्डर के कार्यालय मैं तोड़फोड़
ट्रांसफार्मर का तार पकड़ा करंट से व्यक्ति की मौत
बिना बरसे ही फिर लौट गए बादल उमस और गर्मी ने किया हाला कान
जबलपुर (संतोष जैन) - सूदखोरों से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है व्यापारी की पत्नी ने एएसपी संजीव को दी शिकायत में कार्रवाई की मांग की एएसपी ने टीआई को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं एसपी को दी शिकायत में गौरी घाट निवासी मीना अग्रवाल ने बताया कि उसके पति अंकुर अग्रवाल ने व्यापार के लिए शहर के आठ सूदखोरों से 10 से 20% ब्याज पर कर्ज लिया था वह समय पर ब्याज चुका रहे थे मार्च में लॉकडाउन होने पर दुकान बंद हो गई इससे ब्याज नहीं चुका सके उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया लेकिन सूदखोर नहीं माने कुछ सूदखोरों ने 16 जून को उनकी कार छीन ली इससे परेशान होकर अंकुर ने 17 जून को जरीला पदार्थ खा लिया तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया एसपी ने टीआई को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं
नाबालिग से निकाय बंधक बनाकर करता रहा बलात्कार
शहर का एक बदमाश 17 वर्षीय किशोरी को 7 महीने तक बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा वहां से भागकर किशोरी किसी तरह मां के पास पहुंची उसके बाद सोमवार रात थाने पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार पॉक्सो एक्ट और धारा 344 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने खुद पर हथकड़ी और ब्लेड से पेट पीने वाले के पास बार कर लिया अस्पताल ले जाने पर वहां भी हंगामा किया पुलिस ने उसके खिलाफ 309 भा विधि का भी प्रकरण दर्ज किया थाना प्रभारी परवेज खान ने बताया कि किशोरी कुछ महीने पहले बालिक हुई है सोमवार रात 12:00 बजे उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि नाबालिग उससे शहर निवासी बदमाश जबरन निकाह कर घर ले गया वहां उसकी मर्जी के विरुद्ध उसे रखा और बलात्कार करता रहा उसके परिजन तक को इसकी जानकारी नहीं दी आरोपी के चंगुल से छूटकर इसी तरह मां के पास पहुंची रात में लिखी गई एफ आई आर युवती की शिकायत पर सोमवार आरोपी के खिलाफ बलात्कार पार्क्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया टीआई के मुताबिक रात 1:00 बजे के लगभग आरोपी बाथरूम जाने की बात कहकर अंदर गया वहां से उसे ब्लड मिली जिससे उसने गले व पीठ पर वार कर लिया दावा किया कि उसने शौचालय में बहा दिया बलात्कार के आरोपी पुलिस अभिरक्षा में खुद पर किए गए जानलेवा वार की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरोपी को अस्पताल पहुंचाया जहां भी उसने हंगामा किया आरोपी शातिर बदमाश के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं
बिल्डर के कार्यालय में तोड़फोड़
गढ़ा में बिल्डर के कार्यालय की चौकीदारी करने वाले युवक से 3 लोगों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे विरोध करने पर तीनों ने मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ की चौकीदार की शिकायत पर गड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया पुलिस के अनुसार चंदन कॉलोनी गंगानगर निवासी शिवा पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बिल्डर सत्येंद्र यादव स्थित कार्यालय में चौकीदारी व देखरेख करता है 19 जून की रात 10:00 बजे सभी लोग कार्यालय से चले गए थे वह भी अंदर से दरवाजा बंद कर सोने जा रहा था तभी बगल स्थित युवराज ट्रेडर्स में काम करने वाला भेड़ाघाट निवासी भानु अपने दो साथियों के साथ आया दरवाजा खुलवाया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और कार्यालय सहित अन्य सामान तोड़ दिया
बिना. वरसे ही लौट गए बादल और गर्मी ने किया हलकान
आसपास के जिलों पर मेहरबान मानसून शहर से रूठा हुआ है लगातार काले बादल मंडराने के बावजूद झमाझम बारिश का इंतजार समाप्त नहीं हो रहा है हवा से लेकर बादलों का रुख अनुकूल होने के बावजूद मंगलवार को शहर में कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई उम्मीद के मुताबिक सुबह से काले बादलों की खेप आसमान में छा गई घने बादलों के आने से दिन में एक दो बार लगा कि अन्य बादल जमकर बरसेंगे बादल बिना. वरसे ही लौट गए बादलों के लगातार बने रहने से पारा लुढ़का लेकिन उमस बढ़ी चिपचिपी गर्मी से बेचैन किया
ट्रांसफार्मर का तार पकड़ा करंट से व्यक्ति की मौत
बरगी थाना अंतर्गत खिर हनी गांव निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की ट्रांसफार्मर का तार छू लेने से करंट लगने से मौत हो गई पुलिस के अनुसार पैर फिसलने से उसने बचने के लिए ट्रांसफार्मर के पोल का स्टे वायर पकड़ा था पुलिस के अनुसार संदीप वर्मा ने बताया कि वह खेती करता है सोमवार रात 8:00 बजे उसके पिता से लौट रहे थे रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास होने से उसका पैर फिसल गया उन्होंने बचने के लिए ट्रांसफार्मर पकड़ लिया उनका हाथ ट्रांसफर से चिपक गया आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे बेहोशी की हालत में घर ले आए वहां उसकी मौत हो गई
0 Comments