राशन और बिजली की शिकायतों का अंबार उपभोक्ता हो रहे हाला कान | Rashan or bijli ki shikayato ka ambar upabhokta ho rhe halakan

राशन और बिजली की शिकायतों का अंबार उपभोक्ता हो रहे हाला कान 

95000 कॉलेज छात्र बिना परीक्षा दिए हो जाएंगे  पास

मजदूर लगाकर रेत का अवैध खनन

जुआ फड़ पर दबिश 3 लाख जप्त


जबलपुर (संतोष जैन) - पात्रता पर्ची की वजह से राशन नहीं मिल रहा है दुकानदार कम मात्रा में खाद्यान्न देता है निजी एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता इलाज में टालमटोल और हीला हवाली की जाती है बिजली बिल इतना ज्यादा आया कि भरना मुश्किल हो रहा है ऐसी कई समस्याएं हैं जिन्होंने जिन्होंने आम आदमी के के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है उन्होंने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया लेकिन निराकरण जल्दी नहीं होता यही कारण है कि जिले में शिकायतों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है आम आदमी के लिए बनी शासन की योजनाओं का लाभ व्यक्ति को बराबर नहीं मिल रहा है इसका उदाहरण सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती शिकायतें हैं उनका निराकरण भी शीघ्रता से नहीं हो रहा है कई विभाग तो ऐसे हैं जो कि इस पोर्टल को देखते तक नहीं है ऐसे में वहां पर लंबित शिकायतों की संख्या सबसे ज्यादा है 


95000 कॉलेज छात्र बिना परीक्षा दिए हो जाएंगे पास 

कॉलेजों में पढ़ने वाले जिले के 95000 छात्र बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं आयोजित ना किए जाने के शासन के निर्णय के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित तकनीकी कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा ऐसे छात्रों की मार्कशीट और डिग्री में भी अलग से मार्क किया जाएगा हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस दिशा में आवश्यक गाइडलाइन और दिशा निर्देश आने की परीक्षा की जा रही है 

मजदूर लगाकर रेत का अवैध खनन

 रेत का अवैध उत्खनन करते हुए खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को मझौली तहसील क्षेत्र के छापे की कार्रवाई की मजदूरों की सहायता से किए जा रहे अवैध उत्खनन वाले स्थानों पर अधिकारी पहुंचे तो रेत की चोरी करने वाले भाग निकले मौके से एक ट्रैक्टर को ट्राली सहित और चार अतिरिक्त 40 जप्त की गई कार्रवाई के दौरान देवरी गांव में मुख्य मार्ग के किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली को रेत खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया

 जुआ पड़ पर दबिश 3 लाख रुपए जप्त 


कमला नेहरू नगर  डेरी के पास चल रहा था जुआ 13 जुआरी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच और मदन महल पुलिस ने मंगलवार को कमला नेहरू नगर में चौबे डेरी के पास दबिश दी यहां सालनी सिंह के घर में जुआ चल रहा था टीम ने 13 जुआरियों को कमरे से गिरफ्तार कर ₹300000 जप्त किए मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि मुखबिर से  जुआ संचालित होने की खबर मिली थी इस सूचना पर क्राइम ब्रांच के साथ रात 7:00 बजे के लगभग दबिश दी गई सालनी सिंह के मकान में जिस कमरे में जुआ चल रहा था वहां पे  13 जुआ खेल रहे थे सभी को पकड़कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments