सोशल मीडिया पर अफवह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई | Social media pr afwah failane walo pr kare karywahi

सोशल मीडिया पर अफवह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई

*शहर में रह रहा था वारंटी कटनी में तलाश कर रही थी जीआरपी पुलिस*

 *दुकान का ताला तोड़कर नगदी अस्पताल से महिला के जेवर चोरी* 

*दो सड़क हादसों में तीन घायल*

*शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा  बलात्कार*


जबलपुर (संतोष जैन) - सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई आईजी भगत सिंह चौहान के कड़े निर्देश आईजी भगवत सिंह चौहान ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें भगवत सिंह चौहान जी ने बताया की सोशल साइट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर के माध्यम से असामाजिक तत्व आपत्तिजनक वीडियो फुटेज और मैसेज एडिट करके भेज रहे हैं यह अपराध है अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि सोशल मीडिया पर नजर  रखें

 *शहर में  रह रहा था वारंटी कटनी में तलाश कर रही थी जीआरपी पुलिस* शराब की अवैध तस्करी के मामले में 5 साल पहले हुआ था गिरफ्तार शराब की तस्करी के जिस आरोपी को सीआरपी पिछले 5 साल से कटनी में तलाश कर रही थी वह जबलपुर में घूमता मिला टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जबलपुर में ही रहता है गिरफ्तारी के समय उसने गलत पता लिखा था जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि बबलू  बेन  और बबला कि वर्ष 2015 में शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया जमानत पर रिहा होने के बाद उसकी कोर्ट में पेशी थी लेकिन वह नहीं पहुंचा कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया टीम आरोपी की तलाश में कई बार कटनी गई लेकिन वह नहीं मिला


 *दुकान का ताला तोड़कर नगदी अस्पताल से महिला के जेवर चोरी अधारताल गढ़ा थाना क्षेत्र का मामला* शहर के आधार ताल  गड़ा रांझी थाना क्षेत्र में चोरों ने दुकान से नकदी अस्पताल में महिला के पर्स से जेवर और घर का ताला तोड़ कर दो पहिया वाहन चुरा लिया पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है पुलिस के अनुसार अशोक नगर निवासी आशीष शर्मा की घर के सामने स्टेशनरी की दुकान है घर से  स्कूटी चोरी रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव आदर्श नगर निवासी कृष्णा ठाकुर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने घर में बिना नंबर की स्कूटी खड़ी कर बाहर से ताला डाल लगाकर दूसरे मकान गई थी सुबह मकान का ताला टूटा मिला स्कूटी गायब थी


 *दो सड़क हादसों में तीन घायल* जिले की पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत    बाईपास पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला सहित दो तो खमरिया के घाना में जीप की टक्कर से सब्जी का ठेला लगाने वाला घायल हो गया यहां टक्कर मारने के बाद जीप अनियंत्रित होकर रोड किनारे मंदिर की फेसिंग तोड़ते हुए तार में फंस गई

 *शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा बलात्कार* शादी का झांसा देकर 27 वर्षीय युवती से 2 साल तक बलात्कार करने वाला आरोपी शादी की बात पर पहचानने से इंकार कर दिया युवती के मुताबिक अब वह दूसरी युवती से बात करने लगा है युवती की शिकायत पर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post