वाहनों के 4 हजार से ज्यादा पंजीयन 1 हजार से ज्यादा लाइसेंस भी बनाए | Vahano ke 4 hazar se jyada panjiyan 1 hazar se jyada licence

वाहनों के 4 हजार से ज्यादा पंजीयन 1 हजार से ज्यादा लाइसेंस भी बनाए

 *कोरोना से लड़ाई के बीच मौसमी बीमारियों का खतरा* 

*को रोना की चेन तोड़ने की कोशिश में दिखी सजगता व जागरूकता नहीं खुले बाजार*

 *हबीबगंज की तर्ज पर मदन महल  को दिया जा रहा नया लुक*


जबलपुर (संतोष जैन) - लॉकडाउन ओपन होने के बाद से अब तक आरटीओ कार्यालय में 4000 से ज्यादा वाहनों का पंजीयन किया गया इनमें दो पहिया चार पहिया समेत सभी श्रेणी के वाहन शामिल हैं अधिकतर वाहन लॉकडाउन से पहले खरीदे गए थे इनकी  फाइलें lock-down शुरू होने से एक-दो दिन पहले आरटीओ कार्यालय पहुंची थी सभी वाहनों को आरसी कार्ड भी जारी किए गए हैं इस दौरान 1000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस और 480 वाहनों को परमिट भी जारी किए गए

 *कोरोना से लड़ाई के बीच मौसमी बीमारियों का खतरा* डायरिया पीलिया के मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट   कोरोना से लड़ाई के बीच अब मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने के पहले ही अस्पतालों में डायरिया और  मलेरिया की मरीजों की दस्तक हो गई है अभी ज्यादातर मामले बच्चों के हैं लेकिन सघन बस्ती क्षेत्र में मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और  को रोना प्रभावित रहे शहर के कुछ इलाके बारिश के मौसम में डायरिया और मच्छर जनित बीमारियों के लिए भी संवेदनशील माने जाते हैं इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के साथ ही साथ ही  मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण की योजना बनाई गई है 

*कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश में दिखी जागरूकता और सजगता नहीं खुले बाजार* कारोबार में 1 दिन का विराम वाला फार्मूला रविवार को भी कारगर साबित हुआ शहर के प्रमुख बाजारों ने दुकानें बंद रखी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी  दुकानों में ताले लगे रहे हालांकि गली मोहल्लों में व्यापारियों ने कुछ दुकानें खोली लेकिन  गायकी  उतनी नहीं थी 


*हबीबगंज की तर्ज पर मदन महल को दिया जा रहा नया स्वरूप* हबीबगंज की तर्ज पर तैयार हो रहे मदन महल रेलवे स्टेशन में लॉकडाउन के बाद  फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है कार्य में गति भी आ गई है स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही कम है इसलिए सबसे पहले पुराने फुट ओवरब्रिज की रिपेयरिंग शुरू कर दी गई है जिससे यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है नया प्लेटफार्म मदन महल स्टेशन पर 3प्लेटफार्म है यहां एक नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है इसका निर्माण  प्लेटफार्म क्रमांक 1 की तरफ लगभग पूरा होने को है इटारसी छोर पर नाले की ओर बेस बनाकर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post