सेनेटाईज़र एवं मास्क का वितरण किया | Sanitizer evam mask ka vitran kiya

सेनेटाईज़र एवं मास्क का वितरण किया

सेनेटाईज़र एवं मास्क का वितरण किया

थांदला (कादर शेख) - लोकल से वोकल सेनेटाईज़र एवं मास्क वितरण भाजपा ग्रामीण मण्डल ग्राम पंचायत सेमलीया चैनपुरी में भाजपा अनुसूचित जनजाती मोर्चा व सोशल मिडीया अनुसूचित जाती मोर्चा के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर, प्रदेश संगठन के मार्गदर्शक में थांदला ग्रामीण मण्डल में श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर खवासा रोड चैनपुरी में ऐलोवीरा, नीम के पत्ते, लोंग, तेजपान, बबुल की छाल से स्वनिर्मीत सेनेटाईज़र एवं मास्क वितरण किये गये । ग्रामीणजनो का स्वागत सत्कार कर सोशल मिडीया के संभाग सह प्रभारी, झाबुआ-आलीराजपुर के जिला प्रभारी राजु धानक द्वारा प्रधानमंत्री के लोकल से वोकल के आह्वान पर कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के उपाय एवं सावधानीयो को बताया । इस महामारी के कठीन समय में भी झाबुआ जिला ग्रीन झोन में बना और बने रहने के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मी और समस्त कोरोना योद्धाओ को धन्यवाद ज्ञापीत कीया । शहर, गाॅव और फलिये को हम ग्रीन झोन बनाए रखेगे । यह शपथ लेते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर आई टी सेल के जिला संयोजक तानसिंह जी मईड़ा, जिला प्रभारी राजु धानक, सरपंच प्रतिनिधि शैतान भाभर, रामदास जी महाराज, जगदीशदास जी महाराज, तोलसिंग भगत, मण्डल अध्यक्ष मनिष वाघेला, मण्डल उपाध्यक्ष मोहन यादव, मुन्ना डाॅगी, फतिया भूरिया, अनिल डामोर, जेमाल भाभर, धनपाल मैड़ा, पिया भाभर, रामचन्द मैड़ा, सीता चरपोटा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जेमाल भाभर ने किया एवं आभार मनिष वाघेला ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News