श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शाहिद जवानों को दी श्रद्धांजलि
सौसर (देवेंद्र केदार) - भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है,नगर की प्रयास जीने की नई सोच सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संगठन के द्वारा रविवार को भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए 20 जवानों को एसडीएम कार्यालय स्थित शहीद स्मारक में युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया, श्रद्धांजलि के बाद में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा मेड इन चाइना के सामान का तत्काल बहिष्कार करने का फैसला भी लिया गया इस अवसर पर एसआई किशोर कुमार द्विवेदी आरक्षक सावन ठाकुर के द्वारा सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, प्रयास संस्था के प्रदीप कलसकर, राजेश कुमार गुर्जर ने बताया कि भारत चीन सीमा पर हुई घटना बहुत निंदनीय है हम सभी ने चीनी सामग्री का पूरी तरीके से बहिष्कार करना चाहिए, तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इस दौरान विजय नागदेवने हरिशंकर जोजाल, पाचपुते गुरुजी, मनोज काटूकाले, स्वप्निल पिंपलकर, रामचंद्र कोठे, राजेश गजभिए भूषण लाकड़े,अमित मोवले, विष्णुप्रसाद दुबे, प्रकाश निमजे, प्रदीप खडाइत, विवेक कलसकर, गुरुदेव हेड़ाउ,अल्केश बाविसटाले, कृपासिंह बघेल, मोनू खान सोनू लीखारे नरेंद्र पखाले आदि मौजूद रहे।
Tags
chhindwada