पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने घर पर मनाया योग दिवस
केसूर (अनिल परमार) - इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पतंजलि योगपीठ जिला धार के पदाधिकारियों ने टेलीफोन कान्फ्रेसिग कर जिला पदाधिकारियों के द्वारा तय किया कि भारत सरकार एवं यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र जी मोदी के घर घर योग के आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए अपने अपने परिवार के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया जावे। तदनुसार रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार म प्र ने निज निवास पर संजय वर्मा, रोहित, योग शिक्षक नवदीप, सुदीप,प्रतीक वर्मा के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बबोधन के साथ योगासन प्राणायाम ध्यान प्रोटोकॉल अनुसार किया। इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि कोरोना को हराना है तो हर व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करने की आवश्यकता है।
Tags
dhar-nimad