कचलदरा पंचायत 127 परिवारों तक राहत सामग्री एजुकेट गर्ल्स, जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर के माध्यम से वितरण किया गया | Kachaldra panchayat 127 parivaro tak rahat samgari educate girls

कचलदरा पंचायत 127 परिवारों तक राहत सामग्री एजुकेट गर्ल्स, जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर के माध्यम से वितरण किया गया

कचलदरा पंचायत 127 परिवारों तक राहत सामग्री एजुकेट गर्ल्स, जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर के माध्यम से वितरण किया गया

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - ब्लॉक में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एजुकेट गर्ल्स कोविड-19 महामारी में ग्रामीण  क्षेत्रों में अपने सेवा कार्यो को निरन्तर जारी रखे हुए हैं। जनपद पंचायत सीईओ ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को वितरण के लिए रवाना किया । इस मोके पर एजुकेट गर्ल्स  संस्था के कर्मचारी field coordinator  श्रीमती सुमित्रा राजू मेडा, विनोद मकवाना टीम बालिका विशाल कटारा विधायक  वीर सिंह भूरिया सरपंच  पुनी भूरिया मंत्री लीला चारेल रोजगार सहायक सबुरिया भूरिया कोटवार दिनेश भूरिया मौजूद  थे। उन्होंने बताया कि संस्था कोविड-19 की जागरूकता को लेकर भी संस्था ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रही है । संस्था मूल रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करती है , जिले में सरकार की मंशानुसार डिजिलेप कार्यक्रम ,मनरेगा,गरीब कल्याण योजना आदि की पहुंच ग्रामीणों तक बनाने शासन-प्रशासन का सहयोग ग्रामस्तर पर कर रही है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post