शासकीय उचित मूल्य दुकान पर दाल वितरण का कार्यक्रम रखा गया | Shasakiya uchit muly dukan pr dal vitran ka karyakram rakha

शासकीय उचित मूल्य दुकान पर दाल वितरण का कार्यक्रम रखा गया

शासकीय उचित मूल्य दुकान पर दाल वितरण का कार्यक्रम रखा गया

कल्याणपुरा (अली असगर) - सोमवार को कल्याणपुरा व लोहारिया ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत कल्याणपुरा व लोहारिया शासकीय उचित मूल्य दुकान पर दाल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद श्री गुमामसिंह डामोर जी द्वारा  दाल वितरण का कार्यक्रम का उदघाटन किया गया जिसमे पात्र हितग्राहियों को प्रति राशन कार्ड पर 1 किलो दाल  वितरण कि गई ,कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान,मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर,मण्डल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान ,भारत राठौर,मण्डल उपाध्यक्ष राजेश भटेवरा, मोहन जी भूरिया,रूपसिंह सोलंकी, लोहारिया सरपंच श्री मति अमलियार ,रुमाल अमलियार ,धुमसिंग निनामा,पूर्व सरपंच झित्रा वसुनिया ,जिला फ़ूड अधिकारीकि मुकुल  त्यागी,फ़ूड इंसपेक्टर संजय पाटिल,सेल्समेन खेमराज चौहान , के साथ पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post