छात्रावासों में निवासरत कक्षा बारहवीं के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा देने के लिए छात्रावासों में आएंगे
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - आदिवासी विकास आयुक्त भोपाल द्वारा एक अधिसूचना प्रेषित की गई है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं दसवीं तथा बारहवीं की पूर्व में परीक्षाएं स्थगित की गई थी उन निर्देशों को परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 9-6-2020 से 15-06-2020 तक संचालन करने के निर्देश दिए हैं
उक्त परीक्षा समय में आदिवासी छात्रावासों में निवासरत कक्षा बारहवीं के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा देने के लिए छात्रावासों में आएंगे इस संबंध में निर्देशित किया जाता है, कि छात्रों के आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था जिले स्तर से की जाना सुनिश्चित करें,
निर्देशानुसार उक्त परीक्षा की अवधि में छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन को ध्यान में रखते हुए किया जाना आवश्यक है ।
Tags
jhabua