अनलॉक 01 के बीच अलीराजपुर नगर रहा लॉक, शहरी ओर ग्रामीणजन हुवे परेशान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देशभर में कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने लॉक डाउन 05 के दौर का ऐलान किया है, वही देश के कुछ जिलों में राहत देकर अनलॉक 01 किए जाने की घोषणाए भी की है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के आह्वान ओर जारी आदेश पर सोमवार को जिला मुख्यालय पूर्ण रूप से मुकम्मल बंद रहा। जिसके चलते शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जानकारी के अभाव में नगर में इधर से उधर भटकते हुवे परेशान होते हुए दिखाई दिए।
*जनता में असमंजस की स्थिति..?*
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपनी अपनी गाईड लाईन जारी कर नए आदेश जारी किए है। जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार जनताहित में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाकर राहत दे रही है, वही दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा नगर को लॉक किया जा रहा है। अब ऐसे में जनता असमंजस में है कि आखिर वह किसकी गाईड लाईन का परिपालन करे..? ज्ञात रहे कि कल रविवार को जिला प्रशासन ने नगर में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को देखते हुवे नगर पूरी तरह से लॉक डाउन करने की मुनादी कराई थी। यहां यह भी बताना जरूरी है कि जिले में लॉक डाउन की समस्त अवधिकाल मे सोमवार को कभी भी हाट बाजार नही लगा है ।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की जनता ने जिला प्रशासन की सभी आदेशो का पूर्ण रूप से परिपालन किया है। बहरहाल सोमवार को नगर की समस्त प्रकार की दुकाने- प्रतिष्ठान ओर सब्जी-फल-फ्रूट बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इधर नगर बंद की जानकारी ग्रामीणजनों को नही थी और वह अलसुबह से सब्जियां लेकर रोज की तरह नगर में आ गए। मगर उनको नगर बंद की जानकारी नगर में आने के बाद पता चली। ग्रामीणों को प्रशासन के अमले ने नगर बंद का हवाला देकर उन्हें वापस बेरंग लौटा दिया। वही नगर के अधिकांश दुकानदार असमंजस में रहे कि प्रति सोमवार को तो दुकाने पुर्ण रूप से खुलती थी, अब प्रशासन द्वारा नया आदेश जारी कर दुकान बंद कराने का औचित्य है..? कुछ दुकानदारो ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने देश-प्रदेश में अनलॉक करने की घोषणा की है तो नगर को लॉक क्यों किया जा रहा है, जो समझ से परे है..? इस दौरान दुकानदार ओर जनता जिला संकट प्रबंधक समिति सदस्यो ओर प्रशासन को कोसते हुवे दिखाई दिए। इधर नगर बंद को लेकर प्रशासन का अमला दल-बल सहित सघन पेट्रोलिंग करते हुए नज़र आया। भृमण के दौरान अमले द्वारा जिन दुकानदारो की दुकान खुली मिली तो उन्होंने समझाइश देकर बंद करवाई। वही कतिपय दुकानदारो ने बंद में अपनी-अपनी दुकानें चालू रख व्यापार करते हुवे दिखाई दिए।
Tags
alirajpur