शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई श्रमिक की मौत | Shanivar rat ko agyat vahan ki takkar se hui shramik ki mout

शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई श्रमिक की मौत

शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई श्रमिक की मौत

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर से 3 किलोमीटर दूर  कानवन पेटलावद रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे राहगीर की घटनास्थल पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी अनुसार करडावद निवासी मुकेश नामक व्यक्ति गिट्टी मशीन पर कार्य करता था जोकि रोज की तरह रात में रात ड्यूटी के दौरान वह पैदल जा रहा था,तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना शनिवार रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची, उक्त वाहन मौके से फरार तथा उक्त वाहन की खोजबीन की जा रही है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post