ग्राम बहादरपुर में फीवर क्लीनिक संचालन करने के निर्देश जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे है। इस महामारी से निपटने हेतु समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाएं अत्यावश्यक हो जाती है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन नियम के तहत इमरजेंसी वैश्विक महामारी संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु निम्नानुसार डयूटी आगामी आदेश तक लगाई है।
संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उल्लेखित स्थान पर उपस्थित होकर आवश्यक जांच करेगें एवं साथ ही उसका लेखा भी रखेगे एवं संलग्न प्रारूप में जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे।
उप स्वास्थ्य केन्द्र बहादरपुर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ.निर्मिलेश नंदिनी झारा मो.नं.97555-13802, सी.एच.ओ. सोनू सोलंकी मो.नं.72239-17689 और फार्मासिस्ट किशोर जड़तकर मो.नं.76948-82285 शामिल है। उक्त दल आर.एम.ओ. डॉ प्रतीक नवलखे मो.नं. 88899-99965 के मार्गदर्शन में फीवर क्लिनिक का संचालन करेगे और फीवर क्लिनिक का संचालन प्रतिदिन आगामी आदेश तक जारी रखेगे।
Tags
burhanpur