संपत्ति सम्बंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत फरार ईनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने का क्रम जारी
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - अपराधिक नियंत्रण को लेकर जिले में चल रहे अभियान के तहत अधीक्षक महोदय विनीत जैन के मार्गदर्शन मे मनोहर सिंह गवली एसडीओपी थांदला के निर्देशन में चला रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्य चौहान एवं टीम द्वारा 14 साल से फरार इनामी स्थाई वारंटी बाबू पिता मोतिया पारगी भील उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी नागनखेड़ी को घर से गिरफ्तार कर अन्य प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला के न्यायालय मे पेश किया जाएगा उक्त वारंटी 14 वर्षों से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा इनाम घोषित किया गया है उक्त वारंटी की गिरफ्तारी में मेघनगर की थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, ऊनि हीरालाल मालीवाड, सउनि हरि सिंह चुंडावत, सउनि महेश भामदरे, प्र. आर.373 मुकेश वर्मा, प्र.आर.222 शैलेन्द्र रघुवशी, आर. 391 जामसिंह, आर 48 अनिल का सराहनीय योगदान रहा
Tags
jhabua
