डिंडौरी जिले के शराब दुकानों का जिम्मा सरकार हांथ | Dindori jile ke sharab dukano ka jimma sarkar hath

डिंडौरी जिले के शराब दुकानों का जिम्मा सरकार हांथ 

डिंडौरी जिले के शराब दुकानों का जिम्मा सरकार हांथ

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - मध्य प्रदेश में सरकार और शराब करोबारियों के बीच खीचतान के बाद आखिरकार शराब की दुकानों को विभाग ने खोल दिया है। जिला डिंडौरी के ठेकेदार आशीष जायसवाल द्वारा हाथ खड़ा करने के बाद में अब जिले के शराब दुकानों का जिम्मा सरकार अपने हाथों में लेते हुए  आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  को दुकान का संचालन करा रहा है। आबकारी अधिकारी के मुताबिक डिंडौरी जिले में कुल 4 दुकानें समनापुर,शाहपुरा,गाड़ासरई सहित करंजिया शुरू हो गई हैं।

आबकारी विभाग की टीम ही अब शराब की बिक्री कर रही है। दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। दरअसल एमपी में कोरोना संकट के बीच ठेकेदारों ने शराब दुकान चलाने से इंकार कर दिया था और सरकार के दबाब बनाने के चलते ठेकेदार हाई कोर्ट चले गये थे। आखिरकार सरकार को फैसला लेना पड़ा कि आबकारी विभाग की टीम ही दुकानों का संचालन करेगी। दुकानें खुलते ही बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने दुकानों के बाहर खड़े नजर आए।
अब हाईकोर्ट 17 जून को फैसला देगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post