कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने व सावधानी बरतने का दे रहे है संदेश | Corona warriors ka hosla badane va savdhani baratne ka de rhe sandesh

कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने व सावधानी बरतने का दे रहे है संदेश

वॉलपेंटिंग के माध्यम से लोगो को कर रहे है जागरूक

कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने व सावधानी बरतने का दे रहे है संदेश

बुरहानपुर। (अमर दिवाने)  - नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति लोगों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से सिर्फ जागरूकता से ही बचा जा सकता है, और जागरूक करने के लिए हम जिले में कई जगहों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से आवश्यक संदेश पहुंचा रहे है। कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व विभिन्न सामाजिक संगठनों का पेंटिंग के माध्यम से उत्साहवर्धन व हौसला बढ़ाया जा रहा है, साथ ही इसके माध्यम से लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं। 


वॉल पेंटिंग के द्वारा आरोग्य सेतु एप, सामाजिक दूरी, फेस मास्क, साबुन से हाथ धोना, वृद्धजनों का खास ख्याल आदि महत्वपूर्ण बातों को पेंटिंग में बतलाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर युवा मंडल के साथी भी अपने ग्रामों में रंगोली, चित्र आदि के माध्यम से जागरूकता फैला रहे है। एजाज अंसारी, स्वप्निल, जगदीश, गोविंद आदि वॉलंटियर्स गांव-गांव जाकर जागरूकता का संदेश दे रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post