रेत खदान को लेकर नहीं थम रहा आरोप प्रत्यारोप | Ret khadan ko lekar nhi tham rha arop pratyarop

रेत खदान को लेकर नहीं थम रहा आरोप प्रत्यारोप

शिकायत के बाद विधायक ने कहा-बचने के लिए किया जा रहा प्रयास

रेत खदान को लेकर नहीं थम रहा आरोप प्रत्यारोप

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - दिवारी रेत खदान संचालन को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेत ठेकेदार पर मनमानी बरतने का आरोप लगाते हुए संबंधित द्वारा लगाया गया नाका तोड़ दिया गया था। तभी से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। शनिवार को रेत ठेकेदार के अधिकृत व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कई तरह के आरोप नेताओं पर लगाए हैं। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए विधायक भूपेंद्र मरावी ने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए ठेकेदार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्षेत्र में मनमानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा यदि ऐसी ही मनमानी की गई तो सड़क में उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि मानसून के चलते 20 जून से ही कलेक्टर बी कार्तिकेयन निर्देशन में संबंधित रेत खदान का संचालन बंद करा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News