रास चुनाव होने तक कैबिनेट के विस्तार पर रोक नहीं
अवैध रेत उत्खनन रोकने अब ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
राज्यसभा चुनाव सरगर्मी कांग्रेस कोटे की एक सीट पर दिग्विजय और बरैया दावेदार
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश की तीन राज्यसभा की 2 सीटों आगामी 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव तक शिवराज मंत्री परिषद के विस्तार पर कोई रोक नहीं है और ना ही यह आचार संहिता के अंतर्गत आता है यह कहना है प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा एवं राज्यसभा चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का वीरा राणा ने बुधवार को बताए राज्यसभा चुनाव हेतु कोई विधिवत आचार संहिता नहीं है और ना ही इसकी घोषणा के बाद मंत्री परिषद के विस्तार पर कोई रोक है
अवैध रेत उत्खनन रोकने अब ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी मंत्री कमल पटेल ने दिए निर्देश
प्रदेश में अवैध रेत खनन को रोकने के लिए अब डोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी इतना ही नहीं प्रदेश की खदानों की खदान वार जानकारी साझा कीजिए और ड्रोन कैमरों से खदान वार वीडियोग्राफी करवाई जाएगी इसी तरह जो खदानें पानी के अंदर हैं उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए जितनी क्षमता आरटीओ से के पास है वैद्य खदानों से रा यल टी पर परिवहन की केवल उतनी ही अनुमति दी जाए ताकि सड़कों को क्षतिग्रस्त होने सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके
कांग्रेस कोटे की एक सीट पर दिग्विजय और बरैया दावेदार
प्रदेश में 19 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की एक सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है भाजपा की तो दोनों उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी की जीत पक्की है लेकिन तीसरी सीट पर दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया में से कोई एक ही राज्यसभा जा सकता है भाजपा यह गणित बैठाने में लगी है कि दिग्विजय सिंह को कैसे रोका जाए और फूल सिंह बरैया को राज्यसभा पहुंचाया जाए और 230 विधायकों वाली प्रदेश की विधानसभा में कुल 206 विधायक हैं और 24 सीटें रिक्त हैं इनमें से बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 92 विधायक हैं राज्यसभा के गणित के आधार पर एक सीट जीतने के लिए कुल 52 विधायकों की आवश्यकता होगी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी निर्दलीय विधायक भाजपा के दो और सपा के एक विधायक का भी समर्थन मिलने का दावा कर रही है वर्तमान हालात को देखते हुए बीजेपी से राज्यसभा के लिए दोनों प्रत्याशियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ सुमेर सिंह सोलंकी का चुना जाना तय है
Tags
jabalpur
