शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति सबसे धीमी डबलिंग रेट 31 दिन
भोपाल में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर गफलत अस्पतालों की रिपोर्ट में 71 प्रशासन ने दर्ज की सिर्फ 61
भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में कोरो ना संक्रमण की गति पूरे देश में सबसे धीमी है हमारा डबलिंग रेट 31 दिन है और कोरो ना रिकवरी रेट लगातार बढ़ कर 63.4% हो गया है यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरो ना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कही शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरो ना एक्टिव प्रकरण में भी निरंतर कमी आ रही है साथ ही चेताया भी की लॉक down खोलने का मतलब असावधानी नहीं है हर व्यक्ति को पूरी सावधानी रखनी है वरना हम संक्रमण को रोक नहीं पाएंगे हमें आर्थिक गतिविधियां करनी है और जीवन को सामान्य बनाना है लेकिन पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ
भोपाल में को रोना से मौत के आंकड़ों को लेकर गफलत
शहर में कोरोना से मौत के आंकड़े सवालों के घेरे में है हमीदिया एम्स और चिरायु अस्पताल की कॉमेड 19 एक रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से अब तक 71 लोगों की मौत हुई है जबकि प्रशासन की रिपोर्ट में अब तक 61 मौत ही दर्ज की गई है जीएमसी के मीडिया प्रभारी कोविड डॉक्टर पराग शर्मा के अनुसार अस्पताल में कुरौना से 38 लोगों की मौत हुई है जिनमें तीन मरीज मृत्यु के बाद ही अस्पताल लाए गए थे मौत के बाद ही इन के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट पाजी टू दो मरीज आग से जलकर और एक मरीज सड़क हादसे में घायल होकर पहुंचा था इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली
