राजस्व और पुलिस के संरक्षण में हो रहा रेत और ब्लास्टिंग का अवैध कारोबार | Rajasv or police ke sanrakshan main ho rha ret or blasting

राजस्व और पुलिस के संरक्षण में हो रहा रेत और ब्लास्टिंग का अवैध कारोबार

राजस्व और पुलिस के संरक्षण में हो रहा रेत और ब्लास्टिंग का अवैध कारोबार

आमला (रोहित दुबे) - विकासखण्ड के ग्राम लालवाड़ी रम्भाखेड़ी परसोडा सहित अन्य ग्रामो में पिछले की महीनो अवैध उत्खनन अवैध ब्लास्टिंग ,खनिज अवैध परिवहन का सिलसिला जारी है ।बताया जाता है ,रोजाना ग्राम तिर्महु ,लालवाड़ी से रोजाना दर्जनो से अधिक ट्रेक्टर मुलताई ब्लाक के सुखाखेडी,एनस ,हेटी,जोलखेड़ा,आमबगोली,जमबाड़ी, परमंडल व अन्य ग्रामो में बेल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन कर परिवहन रोजाना मोटा मुनाफा कमा रहे है ।जिसमे राजस्व व पुलिस विभाग का संरक्षण पुनरूप से प्राप्त है क्योंकि दोनों विभागों के आला अधिकारीयो को शिकायत के वावजूद आज तक किसी प्रकार की जांच व कार्यवाही अब तक नही हो पाई है ।रात्रि में लालवाड़ी से तिर्महु तक नदियों में रेत का अवैध उत्खनन आज भी जारी है जबकि कुछ दिनों पहले छोटी रम्भाखेड़ी में मजदूरों को जबरन साथ ले जाने व ग्राम में रेत खनिज माफियाओं द्वारा उपद्रव पहुचाने की चर्चाएं आम हुई थी।वही लालवाड़ी से रम्भाखेड़ी होते हुए मुलताई मार्ग पर रोज दर्जनों ट्रेक्टर ट्रालियों से बिना रॉयल्टी रेत परिवहन हो रही है लेकिन राजस्व ,पुलिस विभाग जानकर भी अनजान बने हुए है ।क्योंकि सत्तापक्ष के सफेदपोश नेताओ की इसमें भूमिका है ।

,,,रोज हो रही अवैध ब्लास्टिंग,मजदूरों की जान से खिलवाड़,,,

रम्भाखेड़ी से परसोडा लालवाड़ी में रोजाना कुआ खुदाई के नाम पर अवैध ब्लास्टिंग का सिलसिला  बदस्तूर जारी है ।इसमें जो कुआ खुदाई का कार्य कर रहे उनके द्वारा बिना लाइसेंस पत्थर तोड़ने के नाम पर अवैध तरीके से ब्लास्ट किया जाता है जिसकी सूचना जानकारी राहगीरों को नही दी जाती है ब्लास्टिंग से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ।इस मामले में ग्रामीणों की माने तो रम्भाखेड़ी से एक ब्लास्टिंग माफिया बिना लाइसेंस अपने कृषि उपयोगी अन्य प्रदेश के ट्रेक्टर जो कमर्शियल रजिस्टर्ड नही है और तो ओर ट्रेक्टर चलाने होल करने वाले ब्लास्ट करने वाले लोग बिना लाइसेंसी बगैर अनुभवी है ।ज्ञात हो ब्लास्टिंग कर शासन के नियम क़ानून को ठेंगा दिखा रहा है ।और इस करतब के लिए वह पुलिस व अन्य विभागों की बराबर रस्म अदायगी कर रहा है ।लेकिन जो भी हो इन मामलों में लोगो की जान से खिलवाड़ हो रहा है।
इस मामले में बिट प्रभारी ए एस आई ठाकुर से प्रतिक्रिया लेने काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News