आकाशीय बिजली गिरने से प्रभारी प्राचार्य की मौत, एक झुलसा | Akashiy bijli girne se prabhari prachary ki mout

आकाशीय बिजली गिरने से प्रभारी प्राचार्य की मौत, एक झुलसा

आकाशीय बिजली गिरने से प्रभारी प्राचार्य की मौत, एक झुलसा

डिंडौरी(पप्पू पड़वार) - बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े प्रभारी प्राचार्य की जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई,वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। जानकारी में बताया गया कि शनिवार की शाम सम्हर सिंह पुत्र भगत सिंह पंद्राम (35) निवासी ग्राम सैलवार बचटोला कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सम्हर सिंह मंडला जिले के घुघरी विकासखंड अंतर्गत हाईस्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ थे। शनिवार को ड्यूटी कर वापस डिंडौरी लौट रहे थे। डिंडौरी से मंडला मार्ग में ग्राम इमलई के पास बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दरमियान आकाशीय बिजली गिरने से वे चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। सम्हर सिंह डिंडौरी में जेल बिल्डिंग के पास रहते थे। बताया गया कि मृतक के एक लड़की है। मृतक की अनुपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकईटोला में ससुराल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post