मध्यप्रदेश में कोरोना के 198 नए मरीजों की पहचान हुई, प्रदेश में जुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल
भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 198 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 10641 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 6 बजे तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2817 पहुंच गई है। प्रदेश में आज 178 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 7377 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं आज 7 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। अब तक प्रदेश में कुल 447 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना वायरस अब प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुंच चुका है।
*कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जुलाई में बंद रहेंगे स्कूल*
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज जुलाई में बंद करने का फैसला लिया जा चुका है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने और हालातों को देखते हुए अगस्त में स्कूल-कॉलेज खोलने की बात मुख्यमंत्री बघेल ने कही है। अब मध्यप्रदेश में भी स्कूल जुलाई में नहीं खुलेंगे। स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कहा कि प्रदेश में जुलाई में भी स्कूल बंद ही रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि जून के अंत में इसको लेकर एक बैठक होगी। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग 30 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित कर चुका था। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी अवकाश दिया गया है।