रेल यात्रा करने से बच रहे लोग रिजर्वेशन के मुकाबले दोगुना रद्द हो रहे टिकट
*सीएसपी के स्कॉट में शामिल आरक्षक बिकवा रहा था शराब*
*रेत के लिए भिड़ंत शहपुरा से लेकर बरगी तक पुलिस का फ्लैग मार्च*
जबलपुर (संतोष जैन) - ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है लेकिन अभी भी लोग सफर करने से बच रहे हैं अधिकतर ट्रेनें 50 से 60% यात्रियों के साथ रवाना हो रही हैं इसके विपरीत टिकट रद्द कराने वालों की संख्या रिजर्वेशन कराने वालों से दोगुना है रेलवे अधिकारियों के अनुसार हालात सामान्य होने और ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी महाराष्ट्र के मुंबई समेत अन्य शहरों से आने वाली अधिकतर ट्रेनें पैक होकर आ रही हैं लेकिन मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटों के अनुपात में 15 से 17 फ़ीसदी ही सफर कर रहे हैं दिल्ली समेत उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें भी आधे से अधिक फुल होकर चल रही हैं
*सीएसपी के स्कॉट में शामिल आरक्षक बिकवा रहा शराब*
शहर में सीएसपी स्कॉट में चल रहा आरक्षक अवैध तरीके से शराब बिकवा रहा था ओमती क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की पेटी रखने वाले इस आरक्षक ने लाख डाउन में मुंह मांगी कीमत पर शराब बेची मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आरक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षक मदन महल थाने में पदस्थ है और सीएसपी कोतवाली के स्कॉट में चलता है पूर्व में इसे दूसरे जिले में तबादला कर दिया गया था प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद उसने फिर से आमद कराई है ओम ती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विद्यासागर में भर्ती पुर में दबिश देकर शराब पकड़ी थी इस पर आरक्षक सीधे थाने पहुंच गया 2 पेटी शराब जप्त होने को लेकर प्रधान आरक्षक को मोबाइल पर धमकी भी मिली मामले में एसपी सिटी अमित कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है
*रेत के लिए भिड़ंत शाहपुरा से लेकर बरगी तक पुलिस का फ्लैग मार्च निकला* एसपी के साथ पुलिस ने रेत घाट से लेकर अवैध घाटों का निरीक्षण किया आम लोगों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप जिले में रेत खनन का तरीका स्वीकृति और खनन अनुमति के बाद पूर्व विधायक और सीमावर्ती जिले के विधायक पुत्र में चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च किया शहपुरा से लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च भेड़ाघाट का बरगी में निकला इस दौरान एएसपी सहित एसपी व स्थानीय थाने का बल मौजूद था अधिकारियों ने रेत की खदानों सहित अवैध घाटो का भी निरीक्षण किया स्थानीय लोगों ने अधिकारी के सामने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया ग्रामीणों का फूटा आक्रोश फ्लैग मार्च के दौरान एसपी बघेल से क्षेत्र के लोगों से बात की लोगों ने रेत खनन की शिकायतों की आरोप लगाया कि पुलिस खड़ी रहती है उनके सामने से रेत माफिया निकल जाते हैं अवैध तरीके से पूरे क्षेत्र में रेत खनन किया जा रहा है एफ आई आर दर्ज नहीं होने से पुलिस की हो रही किरकिरी पुलिस ने बीते 9 और 10 जून को वर्चस्व की जंग में वाहनों की रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने वाले नेता पुत्रों के को लेकर भले ही रोज नाम चे में जिक्र कर दिया हो लेकिन अभी तक एफ आई आर दर्ज ना होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है
Tags
jabalpur