थाना मदनमहल क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
छीना हुआ मोबाईल एवं दो दुपहिया वाहन जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना मदनमहल में दिनॉक 11-6-2020 को शैलेन्द्र तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है, शाम 5 बजे घर से ट्रांसपोर्ट करोंदानाला अपनी मोटर सायकिल एमपी 20 एनजी 4778 से दोस्त बंदू मसीह के साथ जा रहा था, वह मोटर सायकिल मे पीछे बैठकर मोबाईल पर बात कर रहा था, बंदू मसीह मोटर सायकिल चला रहा था, जैसे ही मयूर होटल शिवाजी चौक के पास पहुंचे, तभी एक मोटर सायकिल पर एक लड़का पीछे से आया एवं उसके हाथ से उसका मोबाईल छीन लिया जिस कारण वह मोटर सायकिल से गिर गया, गिरने से उसके हाथ मे चोट आ गयी, अज्ञात मोटर सायकिल चालक उसका वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये का छीन कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे हुये सी.सी.टीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये, मिले सी.सी.टी.व्ही. फुटेज व विश्वसनीय मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर थाना हनुमानताल क्षेत्र राजा बाबा की कुटी मोहरिया निवासी मोह. शहनवाज को पकड कर पूछताछ की गयी, तो बताया कि अपने साथी अकील उर्फ सलमान एवं मोह. फिरोज उर्फ मोन्टू के साथ मिलकर लूट को अंजाम देता है। घटना दिनॉक को मोह. शहनवाज ने अपनी मोटर सायकिल हीरो स्प्लेण्डर से बनाई गयी येजना के मुताबिक मोबाईल छीनना तथा अनवर गंज मस्जिद के पास मोह. अकील एवं मोह. फिरोज के मिलने पर मोबाईल मोह. फिरोज का देकर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल बद कर ली , एवं पुलिस को धोखा देने के उद्देश्य से चांदनी चौक होते हुये अपने घर मोहरिया पहुंचना स्वीकार किया। अकील उर्फ सलमान एवं मोह. फिरोज को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये छीना हुआ वीवी कम्पनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये का एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो हाण्डा स्प्लैण्डर व स्कूटी हीरो माएस्ट्रो कीमती 80 हजार रूपये के जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी पूर्व में थाना गोहलपुर एवं अधारताल मे लूट के आरोप मे पकड़े गये हैं।
*तरीका वारदात* -‘ योजना के मुताबिक मोह. शहनवाज ने लूट को अंजाम दिया था, अकील एवं फिरोज रैकी कर रहे थे कि कोई पीछा तो नहीं कर रहा है, यदि पीछा करता तो अकील एवं फिरोज पीछा करने वाली की मोटर सायकिल में टक्कर मार देते ताकि लूट करने वाला साथी भाग जाये।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियो को गिरफ्तार करने व पूछताछ कर छीना हुआ मोबाईल बरामद करने मे थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, उप निरीक्षक मंजूषा धुर्वे, सी.एल.पटेल, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, श्यामसुंदर तिवारी, आरक्षक शुभम पटेल, हेमराज, अरविन्द, .मानवेन्द्र, राजेश अग्निहोत्री, महिला आरक्षक पूनम व आकांक्षा बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags
jabalpur