पीटीएस में भर्ती होने के अगले दिन से ही अच्छा महसूस करने लगे थे मरीज | PTS main bharti hone ke agle din se hi achcha mehsoos

पीटीएस में भर्ती होने के अगले दिन से ही अच्छा महसूस करने लगे थे मरीज

डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ का बहुत सपोर्ट मिला

पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये

पीटीएस में भर्ती होने के अगले दिन से ही अच्छा महसूस करने लगे थे मरीज

उज्जैन (रोशन पंकज) - बुधवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि अगले सात दिनों तक वे किसी भी व्यक्ति से न मिलें। सात दिनों तक गरिष्ट भोजन  के स्थान पर सुपाच्य और सादा भोजन ग्रहण करें तथा सार्थक एप डाउनलोड करें। डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि वे अन्य लोगों को भी बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये डॉक्टर्स द्वारा जारी उपायों का कठोरता से पालन करें, तभी वे कोरोना से बच सकेंगे।


पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही 25 वर्षीय युवती ने इस दौरान बताया कि उसके पिता को कोरोना संक्रमण हो गया था। वर्तमान में उनका इलाज इन्दौर में चल रहा है। कुछ दिन पहले युवती को हल्का बुखार और टॉन्सिल बढ़ने की शिकायत हुई थी। उसने बिना देर किये सर्वे डॉक्टर्स को इसकी सूचना दी तथा समय पर संक्रमण का पता लगने के कारण आज वह पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही है। युवती ने बताया कि पीटीएस के सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का इलाज के दौरान बहुत सहयोग मिला है।

एक अन्य 51 वर्षीय पुरूष ने कहा कि उनके पूरे परिवार की एकसाथ कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। पीटीएस में उन्हें इतना अच्छा उपचार मिला है कि यहां भर्ती होने के अगले दिन से ही उनका पूरा परिवार अच्छा महसूस करने लगा था। उन्होंने समस्त डॉक्टर्स का धन्यवाद दिया। इसके पश्चात सभी लोग मुस्कुराते हुए अपने-अपने घरों के लिये रवाना हुए।

इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post