अमरगढ़ सरपंच को हटाने हेतु पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में दिया आवेदन
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत अमरगढ़ कुछ पंचों द्वारा अमरगढ़ में वर्तमान सरपंच धूली बाई पति दीता बिलवाल के विरुद्ध आवेदन पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी तथा जनपद कार्यालय में आवेदन प्रेषित किया है,
आवेदन में उक्त सरपंच को नाम मात्र का सरपंच बताया गया है तथा सरपंच के सभी कार्य उनके पति करते हैं
पेटलावद एसडीएम साहब के नाम आवेदन में शिकायत की गई है कि उक्त सरपंच या उसका पति पूरे क्षेत्र में अपनी मनमानी करता है तथा शासन द्वारा निश्चित प्रणाली के अंतर्गत क्षेत्र के पंच लोगों की मीटिंग भी नहीं रखी जाती है तथा अनियमितता के कारण अधिकांश पंच सचिव तथा ग्रामीण, सरपंच से नाराज हैं शिकायतकर्ता अमरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश पंच हैं तथा वर्तमान सरपंच को अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से हटाकर शासन क्षेत्र मे चुनाव होने तक क्षेत्र की सभी कार्य को अपने अधीनस्थ कर लेवे,
उक्त स्थिति की जानकारी पेटलावद विधानसभा विधायक वाल सिंह जी मेडा को भी अवगत करा दिया गया है,
उक्त जानकारी बाबू सिंह बिलवाल कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष द्वारा दी गई है
Tags
jhabua

